घोड़छत्र नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है पुलिस भी सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुट गई है।
उमरिया – जिले के नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर से सटे घोरछत्र नदी में नहाने गए दो युवक गहरे पानी मे समा गए, इस दर्दनाक हादसे में दोनो की मौत हो गई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 वर्ष एवम दीपक पिता सुरेश साहू उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी बरा टोला कंचनपुर बुधवार की सुबह 9.30 बजे गांव से सटे घोरछत्र नदी में मौजूद दिमान घाट पर नहाने गए थे, इस बीच दोनो गहरे पानी मे समा गए, बाद में इस बात की खबर ग्रामीणों को लगी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी दर्दनाक मौत चुकी थी।
वहीं नौरोजाबाद टीआई अरुणा द्विवेदी बताईं की हमको सूचना मिलते ही थाने में मर्ग कायम करवा कर पुलिस टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है जो शव का पंचनामा कार्रवाई कर, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।