उमरिया – जिले के नोरोजाबाद थाना अंतर्गत एन एच 43 में घनवार टोल प्लाजा के पास कबाड़ से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 2050 आग की चपेट में आ गया, जिससे कोई जनहानि तो नही हुई, पर ट्रक और उसमें रखी सामग्री पूरी तरह जल कर राख हो गई।
बताया गया कि एन एच के बगल से लगे किसी खेत में नरवाई जलाने के लिए आग लगाई गई थी, जिसके चलते आग की लपटें और चिंगारियां दूर तक जा रही थी।सूत्रों की माने तो इसी बीच ट्रक खेत के बगल से लगे हाइवे से निकला, और आग से निकली चिंगारी ट्रक के ऊपर जा गिरी, ट्रक के ऊपर तिरपाल होने की वजह से आग जल्दी ही ट्रक के पिछले हिस्से को अपने चपेट में ले ली,और ट्रक का पिछला हिस्सा धू धू कर जलने लगा।
चालक गोवर्धन की माने तो आग लगने की घटना समझ मे नही आई, आगे किसी कार ड्राइवर ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद गाड़ी को रोका कर घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दिए है। गौरतलब है कि उक्त ट्रक नोरोजाबाद से जबलपुर जा रहा था, इसी बीच हाइवे पर हादसे का शिकार हो गया।