उमरिया – जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 16 में नव निर्मित आदिवासी कन्या छात्रावास जो कैम्प और झिरिया मोहल्ला के बीच बना हुआ है। वहीं पर नाली में 45 वर्षीय युवक का शव औंधे मुंह मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं दबी जुबान में लोगों ने हत्या की भी आशंका व्यक्त किया है।
कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक पीयूष गौतम से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की शिनाख्त वार्ड नम्बर 15 कैम्प निवासी राकेश कोल पुत्र छोटे लाल कोल के रूप में हुई है, बताया गया है कि मृत युवक अच्छा वेल्डर था और उमरिया मोटर्स में वेल्डिंग का कार्य करता था और नशे का आदी रहा है। प्रथम दृष्टया शंका व्यक्त की गई है कि देर रात हुई भारी बारिश के दौरान नशे में होने के कारण नाली में औंधे मुंह गिरने से दम घुट गया जिसमे मौत हो गई, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कोतवाली पुलिस मर्ग पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।