Home दुर्घटना पांच दिनों बाद मिला लापता वृद्ध का शव

पांच दिनों बाद मिला लापता वृद्ध का शव

447
0

उमरिया – कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगनहुडी में बड़ा देव के करींब आदमी का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पुलिस भी पहुंच कर मृत बुजुर्ग की शिनाख्त का प्रयास की तो पता चला कि कोतवाली में 5 दिन पहले गुमसुदगी दर्ज बुजुर्ग प्रेम लाल पिता मान सिंह बनवासी उम्र 60 वर्ष निवासी समनापुर जिला डिंडौरी का शव है।

गौरतलब है कि मृत वृद्ध मानसिक अस्वस्थ रहा है, जिसके इलाज के लिए उनका पुत्र राम सिंह बनवासी पांच दिन पहले 18 जून को सड़क मार्ग से उपचार के लिए कहीं ले जा रहा था, इसी बीच मुख्यालय से पांच किमी दूर ग्राम घंघरी स्थित हाइवे में बने ओवरब्रिज के पास देर रात करीब 1 बजे निस्तार आदि के लिए चालक ने कार रोका और इसी बीच मृत वृद्ध लापता हो गए, अंधेला होने के कारण काफी तलाश के बाद भी पुत्र को मानसिक अस्वस्थ पिता नही मिले, बाद में दूसरे दिन यानी 19 जून को पुत्र रामसिंह बनवासी ने उमरिया कोतवाली थाना में गुम इंसान कायमी कराया।
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम अगनहुडी स्थित बड़ा देव के करींब लापता वृद्ध का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना स्थल से करींब 20 किमी दूर मृत वृद्ध कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में वृद्ध की जान गई। फिलहाल साफ नही है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे है कि मानसिक अस्वस्थ होने की वजह से पैदल ही मृत वृद्ध भटक कर ग्राम अगनहुडी पहुंच गया होगा वहीं कई तरह की संभावना जताई जा रही है, हालांकि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं पुलिस शव पंचनामा बना कर आगे की कार्रवाई कर शव को कब्जे में ली है और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल लाया गया है।

Previous articleआबकारी उड़नदस्ता की कार्रवाई
Next articleआकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत तीन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here