उमरिया – जिला कांग्रेसजनो ने उड़ीसा के बालासोर मे हुए भीषण रेल हादसे मे मृत यात्रियों को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने सरकार से मृतकों के आश्रितों तथा घायलों को तत्काल आर्थिक मदद एवं इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग सरकार से की है।
वहीं जिला कांग्रेस ने बताया कि रेल मंत्री गर्व से कह रहे थे कि हमने ऐसी तकनीक ईजाद किया है कि अब देश के किसी कोने में रेल दुर्घटना नही होगी, 1 किलोमीटर दूर से ही पता चल जाएगा कि दुर्घटना होने वाली है तो सचेत हो जाएंगे, जिससे दुर्घटना को रोका जा सकेगा। कहाँ गई उनकी तकनीक बेचारे जो निर्दोष यात्री इस भीषण दुर्घटना में मारे गए हैं, कांग्रेस उनको दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करती है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।