Home ट्रेन दुर्घटना बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

392
0

उमरिया – जिला कांग्रेसजनो ने उड़ीसा के बालासोर मे हुए भीषण रेल हादसे मे मृत यात्रियों को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया।

पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने सरकार से मृतकों के आश्रितों तथा घायलों को तत्काल आर्थिक मदद एवं इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग सरकार से की है।

वहीं जिला कांग्रेस ने बताया कि रेल मंत्री गर्व से कह रहे थे कि हमने ऐसी तकनीक ईजाद किया है कि अब देश के किसी कोने में रेल दुर्घटना नही होगी, 1 किलोमीटर दूर से ही पता चल जाएगा कि दुर्घटना होने वाली है तो सचेत हो जाएंगे, जिससे दुर्घटना को रोका जा सकेगा। कहाँ गई उनकी तकनीक बेचारे जो निर्दोष यात्री इस भीषण दुर्घटना में मारे गए हैं, कांग्रेस उनको दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करती है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

Previous articleमहाकाल लोक घोटाला भगवान को धोखा देते हैं इंसान को ये क्या छोड़ेंगे
Next articleझोला छाप की क्लिनिक सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here