Home जनापेक्षा सड़क सुरक्षा समिति की होने वाली बैठक में लोगों की अपेक्षाएं

सड़क सुरक्षा समिति की होने वाली बैठक में लोगों की अपेक्षाएं

548
0

उमरिया – सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में 8 जून को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में आहूत की गई है। बैठक में सर्व संबंधितों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
हालांकि जिला प्रशासन ने अपना एजेंडा बता दिया है कि किन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी,

उमरिया नगर के लोगों की जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि नीचे दिए गए बिंदुओं के अलावा पूर्व में जो व्यवस्था थी उसको पुनः बहाल किया जाए, जैसे गांधी चौक शिवालय होटल के सामने से पाली रोड नदी के पुल तक वन वे व्यवस्था लागू किया जाय, जिसमें शिवालय होटल की तरफ से पाली रोड में जाना और नदी के पुल से खलेशर रोड होकर गांधी चौक तरफ आना। गांधी चौक से जय स्तंभ चौक तक भी वन वे व्यवस्था लागू करना जिसमें गांधी चौक से जय स्तंभ चौक को जाना और जय स्तम्भ से कोर्ट तिराहे की तरफ से आना शामिल किया जाय।

साथ ही नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को प्रतिबंधित करने एवं उनके मालिको को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की व्यवस्था भी की जाय जिससे होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके।

इतना ही नही हाईवे में आवारा पशुओं के चलते बहुत सी दुर्घटनाओं में लगातार होने वाली मौत को रोकने के लिए उन पशुओं को गौशालाओं में भेजने की भी व्यवस्था की जाय। बीच सड़क में व्यवसायियों द्वारा जो सामान रखे जाते हैं उन पर भी कार्रवाई की जाय, काली मंदिर के सामने और नगर पालिका के पीछे लगने वाली सब्जी की दुकानों को बीच रोड से हटा कर व्यवस्थित किया जाय,।

नगर पालिका की दुकान से कंपोजिट मदिरा दुकान को हटाया जाए क्योंकि अब स्कूल खुलने का समय आ गया है और बच्चे/ बच्चियां उसी रोड से आवागमन करेंगे जो कि उनके लिए गलत है।
उमरिया नगर के नागरिकों की जिला प्रशासन से अपील है कि इन पर अवश्य ध्यान दिया जाय।
बैठक में शहरी क्षेत्र के एजेण्डा बिन्दु में उमरिया शहर के मुख्य मार्गाे पर नाली ढकने की व्यवस्था, शिक्षण संस्थाओं में यातायात नियमों की जानकारी देने, मुख्य स्थानों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की व्यवस्था, नो इन्ट्री जोन का निर्धारण, विकटगंज फारेस्ट बैरियर के पास स्पीड ब्रेकर, चौराहों पर बैनर पोस्टर हटाया जाने, शहर के अन्दर मार्ग में अस्थाई अतिक्रमण का हटाया जाने, तेज गति से वाहन चालन पर चालानी कार्यवाही, हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन, नेक व्यक्ति योजना, पैदल चलने हेतु पटरियों पर पेवर ब्लाक लगवाने, गौशाला / कॉजी हाउस की व्यवस्था, बाजार क्षेत्र में येलो मार्क, पार्किंग स्थल/ पार्किंग एरिया चिन्हित करने, सब्जी मण्डी / ठेले गुमटियाँ व्यवस्थित करने विषय पर चर्चा की जाएगी।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के एजेण्डा बिन्दु में राष्ट्रीय राजमार्ग के बसाहट वाले स्थानों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्ग में आवारा पशुओं की रोकथाम, चंदिया से बाका मोड एवं पाली दुब्बार मोड के पूर्व साईन बोर्ड की व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 नौरोजाबाद के वारना नदी क्षेत्र पर साईन बोर्ड की व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रोड मार्किंग की व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में एप्रोच रोड/स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 रोड की पटरी खराब करने से रोकने की व्यवस्था, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना, ग्रामीण क्षेत्र के मार्गाे पर आवागमन सुविधा का विस्तार, हेलमेट एवं यातायात नियमों, गौशाला / कॉजी हाउस की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।

Previous articleसामूहिक विवाह में महिला थाना ने किया जागरूक
Next articleस्कूल ड्रेस सिलाई में भारी भ्रष्टाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here