एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में पटवारी संघ ने जिला प्रशासन को दिया 24 घण्टे का अल्टीमेटम, निरस्त हो पटवारी पर कार्रवाई का आदेश
उमरिया – जिले के पटवारी संघ ने सोमवार को पाली एस डी एम के द्वारा पटवारियो के विरुद्ध की गई कार्रवाई के विरोध में
डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी को उमरिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पटवारी संघ ने अपने पत्र मे यह उल्लेख किया है एस डी एम द्वारा पटवारियों के ऊपर की गई कार्रवाई न्यायोचित नहीं है अगर एस डी एम पाली के द्वारा 24 घंटे के अंदर कार्रवाई को निरस्त कर सदभावना पूर्वक विचार नही किया गया तो पटवारी गण बस्ता जमा कर कलम बंद हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे।
गौरतलब है की 3 जून को एस डी एम पाली के द्वारा कुछ पटवारीयों की दो वार्षिक वेतन बृद्धि रोकने का आदेश दिया गया है, इसके अलावा मई माह का वेतन भी रोक दिया गया है, एस डी एम पाली की इस कार्रवाई को लेकर पटवारी संघ आक्रोशित है। इसके पूर्व पटवारी संघ उमरिया के द्वारा कलेक्टर उमरिया कों समान कार्य तथा समान वेतन के लिए भी ज्ञापन सौपा गया था।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यदि 24 घण्टे के भीतर हमारी मांगो पर विचार कर आदेश वापस नही लिया गया तो हम सब अपना बस्ता जमा कर कलम बन्द हड़ताल पर चले जायेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।