देश का सर्वश्रेष्ठ व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की बैठक बड़कुर लाल चिम्मन लाल क्लॉथ मर्चेंट गांधी चौक में संपन्न हुई ।
इस बैठक में भारी मात्रा में व्यापारी सम्मिलित हुए बैठक में चर्चा का विषय उमरिया जिले में व्याप्त बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपने की बात कही इसके बाद भी यदि विद्युत विभाग अपनी गलती को नहीं सुधरता तो व्यापारिक संगठन (कैट )विद्युत विभाग का घेराव करेगा, इस बात की जानकारी कीर्ति कुमार सोनी जिलाध्यक्ष व्यापारिक संगठन कैट ने दी।
नगर अध्यक्ष कैट हेमंत चंदानी बैठक में कोलकाता से आने वाले व्यापारियों का पुरजोर विरोध करने की बात कही जिसमें सभी व्यापारियों ने सहमति प्रदान की।
बताया गया की उमरिया में व्यापार की स्थिति अच्छी नहीं रहती है, कोई उद्योग ना होने के कारण व्यापार केवल त्योहारों पर आश्रित रहता है उसके बाद साल भर हम व्यापारी त्योहारों को ताकते हैं कि अच्छा व्यवसाय रहेगा अंत में प्रशासन व शासन द्वारा कोलकाता से आए 200 से 300 व्यापारियों को व्यापार की अनुमति प्रदान कर देता है, इसका व्यापारिक संगठन कैट विरोध करेगा एवं कलेक्टर उमरिया व सीएमओ नगर पालिका को ज्ञापन सौपेगा।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उपाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री एवं सचिव अश्वनी वाधवा ने बताया कि कोलकाता से आने वाले व्यापारियों का जीएसटी विभाग एवं आयकर विभाग को शिकायत भी की जाएगी यह व्यापारी बिना बिल व बिना इनकम टैक्स चुकता किए करोड़ों का व्यवसाय उमरिया जिले से करते हैं।
चाय पर चर्चा में मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल (गुड्डा), कीर्ति कुमार सोनी, संदीप शाहा, आशीष जयसवाल ,राहुल अग्निहोत्री, अंकित सचदेव, कमल वाधवानी, नितेश राजवानी, अनुराग रजक, अमित गुप्ता, चेतन गुप्ता, विनय कुमार अग्रवाल (बबलू), हेमंत चंदानी, अमित गुप्ता (गुड्डा )अश्वनी वाधवा, आशीष खंडेलवाल उपस्थित रहे।