उमरिया – ग्वालियर के मुरार मे 23 से 25 अप्रैल तक आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उमरिया जिले के 2 खिलाड़ियों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें सीनियर बालक वर्ग में शनि बंजारे ने स्वर्ण पदक प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में कृष्णा सिंह रजत पदक द्वितीय स्थान अर्जित की है संभागीय लाठी प्रमुख एवं एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा व जिला लाठी प्रमुख राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ग्वालियर से लौटे राष्ट्रीय खिलाड़ी सनी बंजारे एवं कृष्णा सिंह का बिरसिंहपुर पाली स्टेशन में जिले की युवा टीम उमरिया के द्वारा फूल माला से भव्य स्वागत किया एवं भारत माता की जय वंदे मातरम से पूरा स्टेशन गूंज उठा। इसके उपरांत पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ देकर एवं मीठा खिलाकर ढेर सारी बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. जीतेन्द्र सिंह जाट एवं टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इससे दिमाग व शरीर के अन्य अंग भी स्वस्थ बने रहते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी खेल में रुचि अवश्य रखनी चाहिए।
राष्ट्रीय खिलाड़ी सनी बंजारे ने कहा कि जिस प्रकार हम राष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धि पा रहे हैं निश्चित रूप से हम अपने जिले में इन खेलों को प्रोत्साहित कर और भी विद्यार्थियों को इसके प्रति अग्रेषित करेंगे।
स्वागत के दौरान पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, युवा टीम से हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, सुनील प्रजापति, पारस सिंह परिहार, राहुल सिंह, जितेंद्र तिवारी, माया सिंह, स्वाति दुबे, नंदिनी सोनी एवं सभी उपस्थित रहे।