Home खेल कबड्डी प्रतियोगिता में अनूपपुर ने मारी बाजी कबड्डी जैसे खेल से...

कबड्डी प्रतियोगिता में अनूपपुर ने मारी बाजी कबड्डी जैसे खेल से मिलता है शारीरिक मानसिक से लाभ – विधायक

61
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

कबड्डी प्रतियोगिता में अनूपपुर ने मारी बाजी कबड्डी जैसे खेल से मिलता है शारीरिक मानसिक से लाभ – विधायक
उमरिया 6 सितम्बर – जिले के करकेली मित्र स्टेडियम में 5 सितंबर से भगत सिंह कबड्डी ट्रॉफी का आयोजन न्यू फ्रेंड्स क्लब के द्वारा आयोजित कराया गया कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ली खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि के रूप में बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। दूरदराज से आई टीमों ने अपने जौहर का प्रदर्शन करते हुए कबड्डी प्रतियोगिता में अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किए 6 सितंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल रहा जिसमें अनूपपुर और डिंडोरी के बीच कबड्डी का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ अनूपपुर ने जीत हासिल की और डिंडोरी को पराजय का सामना करना पड़ा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक की उपस्थिति में प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹10000 नगद शील्ड अनूपपुर कबड्डी कमेटी को दिया गया उपविजेता कबड्डी कमेटी डिंडोरी को ₹5000 नगद शील्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजकों युवा खिलाड़ियों को भी विधायक ने पुरूस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया, कबड्डी प्रतियोगिता के निर्णायक रेफरी के रूप में कठौतिया के शिक्षक चूड़ामणि यादव ने अपना भरपूर योगदान दिया, मुख्य अतिथि विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा मानव जीवन में खेल कूद का महत्व होता है शारीरिक मानसिक तनाव दूर होता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिता धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है लेकिन करकेली मित्रा स्टेडियम में युवक न्यू फ्रेंड्स क्लब द्वारा कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करा कर कबड्डी को एक नई रोशनी मिली है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संग्राम सिंह ,शंकर निगम, नीलेश दुबेदी व जिला भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री शैलेंद्र सिंह गहरवार, करकेली भाजपा मंडल के महामंत्री बुद्धसेन, भाजपा पदाधिकारी राम लखन तिवारी,, मुस्ताक अली अंबूज सिंह आदि युवा उपस्थित रहे।

बैठे अतिथिगण
पुरस्कार वितरण
Previous article24 घण्टे बाद लापता युवती का शव पेड़ पर लटकता मिला
Next articleअपने ही चचेरे भाई पर गुमशुदगी के दौरान कैद कर ज्यादती का आरोप लगाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here