Home खेल पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के मध्य हुआ क्रिकेट...

पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के मध्य हुआ क्रिकेट मैच कलेक्टर इलेवन ने मारी बाजी

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते
पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के मध्य हुआ क्रिकेट मैच कलेक्टर इलेवन ने मारी बाजी
उमरिया 27 अगस्त – पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है, जिसमे कलेक्टर इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के मध्य खेलआयोजित किया गया है। इस मैच में पत्रकार इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया। इस आयोजन में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति रेखा सिंह, एसडीओपी उमरिया भारती जाट, एसडीओपी पाली जितेन्द्र जाट सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।
15 – 15 ओवर का मैच खेला गया जिसमे कलेक्टर इलेवन की टीम ने नोवे ओवर में विजय हासिल कर ली और पत्रकार इलेवन को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों को पुलिस पुलिस कप्तान के द्वारा बधाई दी गई और विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया और इसी तरह मैत्रीपूर्ण खेलते रहने का आग्रह किया गया।
पुरस्कार लेते
Previous articleयुवा समाजसेवी नगर में कर रहे वाल पेंटिंग दे रहे समाजिक जागरूकता और वैक्सीन लगवाने के सन्देश
Next articleट्रेन से कट कर प्रौढ़ की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here