Home खेल आज होगा रोमांचक सेमीफाइनल मुंबई और रायपुर के बीच

आज होगा रोमांचक सेमीफाइनल मुंबई और रायपुर के बीच

402
0
उमरिया 16 जनवरी – जिले के ऐतिहासिक अमर शहीद स्‍टेडियम में पैराडाइज क्‍लब के तत्‍वाधान में खेले जा रहे 22वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्‍ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्‍ट 2019 के पहला सेमीफाइनल का मुकाबला पैराडाइज  उमरिया एवं इंदोर के मध्‍य खेला गया।
सुबह उमरिया के कप्‍तान  राकेश  ने टॅास जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्‍लेबाजी के लिए कहे जाने वाले टर्फ विकेट पर एवं सर्द हवाओं के बीच उमरिया की बल्‍लेबाजी लड़खड़ा गई जिसमे निर्धारित 30 ओवर के मैच में 29.4 ओवेर्स ही खेल पाई और 122 रन बनाकर आल आउट हो गई | उमरिया की ओर से सलामी बल्लेबाज अमित ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली , संदीप और राकेश ने क्रमशः 23 और 12 रनों का योगदान दिया। इंदोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेश  ने 3 विकेट , सुभम शर्मा, एवं संकेत  ने 2 – 2  विकेट झटके
लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंदोर  की टीम के बल्लेबाज़ी के सामने उमरिया के गेंदबाजो की एक न चली  और इंदोर ने यह मैच 21. 5 ओवरों में 5  विकट खोकर 123  रन बनाकर 5  विकटो  से यह मैच जीत लिया | इंदोर की ओर से सुभम शर्मा ने सर्वाधिक 65 रन बनाये | वहीँ उमरिया की ओर से  इमरान ने 3  विकेट , राकेश , मासूम रजा, ने , 1-1  विकेट लिया |
आज के मैच के मैंन ऑफ़ द मैच सुभम शर्मा ( रणजी खिलाडी ) रहे | मैच का मैंन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार श्री राजेंद्र कोल जी के द्वारा नगद 500 रु.एवं ट्राफी  श्री Dr. असित यादव ( पुलिस अधीक्षक ) के करकमलो द्वारा प्रदान की गई |
मैच के दौरान स्टेडियम दर्शको से खचाखच भरा रहा और छक्को पर ढोल नगाडो , तालियां बजाकर खिलाडियों के शानदार खेल की सराहना की | आज के मैच के अम्पायर संदीप बक्श (कटनी) एवं राकेश चंदेल(सिंगरौली) रहे , स्कोरर की भूमिका को आशू मंसूरी ने बखूबी निभाया | मैच का आँखों देखा हॉल सुनाने का कार्य अपने चिर परिचित अंदाज में अशोक गर्ग, अरुण गुप्ता, कमलेश ने किया |
मैच के दौरान स्टेडियम में सिंध समाज के अध्यक्ष सम्भुलाल खट्टर, अमरलाल खायानी, संभागीय क्रिकेट संघ के चेयरमैन श्री राकेश शर्मा,  राजाराम हरवानी, राजेंद्र कोल, मान सिंह ,नौसाद खान,  द्वारा दोनों टीम से परिचित प्राप्त कर खिलाडियों को शुभकामना सन्देश दिए तथा पैराडाइज क्लब की भूरि –भूरि प्रसंशा की | इस दौरान पैराडाइस कमेटी से संतोष श्रीवास्तव , बाबूलाल भिमनिया,श्री देवानंद स्वामी , ,श्री रवि वर्मा, श्री प्रभात रंजन वर्मा ,श्री नीरज चंदानी, श्री ब्रजेश शर्मा, श्री मुनाउअर अली , श्री हिमांशु यादव,श्री मोइनुदीन एवं श्री गोपाल तिवारी मौजूद रहे |
आज का दूसरा सेमीफाइनल  मैच मुंबई एवं रायपुर के मध्य प्रातः 10 बजे से खेला जायेगा |
   सुरेन्द्र त्रिपाठी
      उमरिया
Previous articleआल इंडिया पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट में उमरिया ने पछाड़ा जलगांव को – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleबाघ के हमले से महिला घायल – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here