उमरिया 07 जनवरी – जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में अखिल भारतीय पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट का हुआ शुभारम्भ, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच हुआ मुकाबला | छत्तीसगढ़ जीता मैच, आयेंगे रणजी और आई पी एल के खिलाड़ी दिखायेंगे अपना जौहर |
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में आज से शुरू हुआ अखिल भारतीय पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट, मैच के पहले दिन महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच हुआ मुकाबला, छत्तीसगढ़ की टीम में खेलने आये रणजी खिलाड़ी ने दिखाया अपना जौहर और महाराष्ट्र को मुह की खानी पडी | पैराडाईज गोल्ड कप के चेयरमैन राकेश शर्मा बताये कि लगातार 22 सालों से इस खेल का आयोजन किया जा रहा है और इसमें देश की नामी – गिरामी टीमें हिस्सा लेती हैं, आज के मैच में रणजी और आई पी एल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, इस बार महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मुम्बई, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं और इसका समापन 17 जनवरी को होगा, इस मैच में विजेता टीम को 51 हजार रूपये और ट्राफी के साथ कई ईनाम दिए जायेंगे वहीँ उप विजेता को 25 हजार और ट्राफ़ी दिया जाएगा वहीँ खिलाडियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत ईनाम भी दिया जाएगा |
छत्तीसगढ़ से खेलने आये रणजी खिलाड़ी शुभम अग्रवाल बताये कि मैं इस टूर्नामेंट को खेलने पिछले वर्ष भी आया था और यहाँ बड़ा मजा आता है, इससे पहले मैं छत्तीसगढ़ के लिए रणजी और गुजरात एलाएंस के लिए आई पी एल भी खेला हूँ, यहाँ की व्यवस्था बहुत अच्छी है यहाँ खिलाड़ी को अच्छा लगता है और आगे बढ़ने का मौक़ा मिलाता है |
गौरतलब है कि उमरिया जिले का क्रिकेट टर्फ बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है और उसी का आनंद लेने के लिए देश की टीमें यहाँ खेलने का मौक़ा नहीं चूकती हैं | आज के मैच में छत्तीसगढ़ ने निर्धारित 25 ओवर में 213 रन बनाया और महाराष्ट्र की टीम 23 ओवर में 158 रन पर आल आउट हो गई |