Home क्राइम जंगली जानवर को फंसाने जंगल में लगे करंट की चपेट मे आया...

जंगली जानवर को फंसाने जंगल में लगे करंट की चपेट मे आया विछिप्त

60
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

जंगली जानवर को फंसाने जंगल में लगे करंट की चपेट मे आया विछिप्त
उमरिया 1 सितम्बर – जिले की सीमा के साथ – साथ बांधवगढ़ के जंगल के भीतरी इलाकों में रह रहे लोगों द्वारा आये दिन अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए तार के माध्यम से करंट बिछाया जाता है, जिसमें कभी जंगली जानवर तो कभी इंसान फंस जाते है जिससे कई बार बेगुनाह लोगों की जाने तक जा चुकी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां जंगली जानवरों को फंसाने के लिए बिछाये गये करंट की तार के संपर्क में एक विछिप्त आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना को लेकर बताया गया कि विछिप्त धर्मेन्द्र सिंह गोड़ पिता हरि सिंह निवासी छादाकला अनायास ही जंगल गया था तभी बंधवाटोला के जंगल के रास्ते पर तार बिछा था, जिसमें 440 बोल्ट का करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में विछिप्त आ गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी लगने के बाद घटना स्थल पहुंचे परिजनों ने 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

घायल धर्मेन्द्र सिंह
Previous articleलंबित प्रकरणों के निपटारें में लोक अदालत अहम जिला न्यायाधीश ने की पत्रकार वार्ता
Next articleट्रांसफॉर्मर बिगड़ने से 6 माह से बिजली गुल, कलेक्टर से की शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here