सुरेन्द्र त्रिपाठी
24 घण्टे बाद लापता युवती का शव पेड़ पर लटकता मिला
उमरिया 6 सितम्बर – सोमवार की दोपहर लापता युवती तारिणी देवी पिता जयकरण सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी कछारी का शव पेड़ पर लटकता मिला है, बताया जाता है कि युवती एक दिन पहले रविवार से लापता थी, लापता होने के बाद परिजनों द्वारा सगे सम्बन्धी एवम रिश्तेदारों के घर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, परन्तु युवती का कही कुछ पता नही था, सोमवार की दोपहर कर्री गांव से सटे वन क्षेत्र में युवती का शव पेड़ पर लटकता मिला है। युवती किन परिस्थितियों में गांव से दूर जंगल पहुंची और किन हालातों में उसकी मौत हुई, फिलहाल कहना जल्दबाजी होगी, इस मामले की खबर नोरोजाबाद पुलिस को दी गई है, पर सूत्रों की माने तो दोपहर 2 बजे तक पुलिस मौके पर नही पहुंच सकी है। हालांकि घटना स्थल से थाने की दूरी तकरीबन 40 किमी बताई जा रही है, माना जा रहा है कि जल्द ही मौके पर पुलिस पहुंच आवश्यक कार्यवाही करेगी। घटना के बाद से ही घटना स्थल पर गांव की भारी भीड़ है, वही हादसे से ग्रामीण दहशत में है, एवम परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। हालांकि दोपहर बाद पुलिस टीम, डॉक्टर और कुछ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शव को उतरवाया गया, शव पंचनामा कार्यवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।

