Home क्राइम Villagers handed over to police: ग्रामीणों ने किसको किया पुलिस के हवाले

Villagers handed over to police: ग्रामीणों ने किसको किया पुलिस के हवाले

63
0

उमरिया – कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा में चोरी करने के नियत से कटनी जिले का चोर ग्रामीण के घर टुल्लू पंप चोरी करने की नियत से घुसा था ग्रामीणों की सतर्कता से चोर को पकड़ा गया चोर के पास लोहे की रॉड एवं अन्य कई औजार चोरी करने के लिए मिले जिसको ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़ा गया चोर

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ग्राम अमहा का फरियादी निवेदन कुमार पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष ने बताया कि यह हमारे घर में मौका देख कर चोरी करने के लिए घुसा था टुल्लू पंप चोरी कर रहा था उसी समय हमारी नजर पड़ी और हल्ला मचाए तो ग्रामीण सब एक होकर के इस को पकड़े और पकड़कर कोतवाली पुलिस को सूचना दिए सूचना पर पुलिस पहुंचकर इस को गिरफ्तार करके ले गई।

आरोपी अशोक चौधरी

उमरिया कोतवाली मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अशोक चौधरी पिता रमेश चौधरी निवासी ग्राम खमरिया खमतरा थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी का रहने वाला है उसके विरुद्ध उमरिया कोतवाली में अपराध क्रमांक 117/23 धारा 454, 380 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उमरिया जिले में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है इस चोर के पकड़े जाने से उम्मीद की जा रही है कि इसके बड़े गैंग का खुलासा हो सकेगा और ऐसे ही बाहर के लोग आकर जिले में चोरी करके चुपचाप चले जाते हैं जिसका किसी को पता नहीं चल पाता है।

Previous articleSGTP number 3 unit closed: संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 3 नम्बर यूनिट बंद
Next articlePolice got big success: उमरिया पुलिस को किस कार्य मे मिली बड़ी सफलता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here