सुरेन्द्र त्रिपाठी

ट्रेन से कट कर प्रौढ़ की मौत
उमरिया 28 अगस्त – बिलासपुर कटनी रेल खण्ड के उमरिया स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम भरौला के पास रेल्वे ट्रैक में ग्राम भरौला निवासी किशोरी यादव उम्र करीब 55 वर्ष की लाश रेल लाइन में पाई गई। घटना के बारे में सिविल लाइन चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर बताई कि घटना लगभग 4 से 5 बजे सुबह की होगी, हमको 7 बजे सूचना मिली तो जाकर देखे, ग्राम भरौला निवासी 55 वर्षीय किशोरी लाल यादव के रूप में शिनाख्त हुई। शव की पंचनामा कार्यवाई कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।