सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 30 मई – स्थानीय झिरिया मोहल्ला उमरिया में मुन्ना खान पिता युसूफ खान उम्र 65 वर्ष वार्ड नंबर 10 झिरिया मोहल्ला के बंद घर से चोरों ने लगभग ₹51000 की नगद राशि चोरी कर ली ।भैया खान ने बताया कि उनकी पत्नी के सिर में चोट लगने के कारण घर में ताला बंद कर मंगलवार के दिन चंदिया गए हुए थे आज सुबह पड़ोसी ने फोन कर उनको सूचना दी कि आपके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कूलर चालू है सूचना पाकर भैया खान और उनकी पत्नी जमीला बेगम चंदिया से आए और उन्होंने 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी भैया खान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की ₹47000 की राशि पिछले जुमा के दिन 22.5 .2020 को निकलवा कर घर पर काम लगवाने के लिए रखे हुए थे और ₹4000 अलग से रखा हुआ था जो टोटल ₹51000 था जिसे चोरों ने पार कर दिया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है उधर चोरी के बाद स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस जांच में जुटी है देखना है कब तक चोरों का पता चलता है।