Home क्राइम जिला मुख्यालय में नही रुक रही चोरियाँ, कोतवाली पुलिस निष्क्रिय

जिला मुख्यालय में नही रुक रही चोरियाँ, कोतवाली पुलिस निष्क्रिय

500
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 13 सितम्बर – जिला मुख्यालय में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, चाहे विकटगंज में, कैम्प में, लालपुर में, जिला मुख्यालय के हर कोने में चोर सेंधमारी और हाथ साफ करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं, कोतवाली टी आई को वाहनों के अलावा कुछ भी नजर नही आता चाहे चोरी हो डकैती उनको या तो जबलपुर जाना रहता है या घर मे गश्त के नाम पर कुछ भी नही यदि निकलीं भी यो उनकी पैनी नजर गाड़ियों पर रहती है लेकिन ऐसा भी नही नजर आता कि पकड़ी गई गाड़ी भी कोतवाली तक आती हो, उसका भी फैसला रास्ते मे ही हो जाता है, 21 अगस्त की रात में विकटगंज में 4 घरों में और एक दुकान में चोरी हुई पीड़ित सी सी टी व्ही फुटेज भी लाकर दे दिया,

चोरी करते चोर

खलेशर में हुई चोरी का खुलासा नही हो पाया, नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के दुकान में भी 85 हजार की चोरी हो गई, वो भी चोरों की साफ फोटो, वीडियो पुलिस को दे दिए जिसमें साफ हो गया कि चोर वही हैं जो हर जगह लगातार चोरी कर रहे हैं, बीती रात तो जय स्तंभ चौक में प्राचीर ज्वेलर्स में सेंधमारी भी हो गई जो कि नगर के मुख्य मार्ग में दुकान है, सूत्रों के मुताबिक जय स्तंभ चौक में एक पॉइंट डियुटी भी लगाई जाती है, लेकिन इन चोरियों के बारे में नगर निरीक्षक के कानों पर जूं तक नही रेंगी, हालांकि जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक भी कोतवाली टी आई की लापरवाहियों से तंग आकर आजाक थाने में पदस्थ कर दिए हैं और कोतवाली का जिम्मा नगर निरीक्षक राकेश उइके को दे दिया है हालांकि उनके लिए ये पारी चुनौती से कम नही होगी, अब देखना है कि चोरियों पर अंकुश लग पता है या नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here