Home क्राइम स्वास्थ्यकर्मी के घर मे लाखों की चोरी

स्वास्थ्यकर्मी के घर मे लाखों की चोरी

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

स्वास्थ्यकर्मी के घर मे लाखों की चोरी
उमरिया 10 सितम्बर – तीन दिनों के बाद वापस आये किरायेदार के घर चोरी की बड़ी घटना हुई है। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कपिल कुरील ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत सिंधी कालोनी स्थित गायत्री मंदिर के सामने मौजूद सोनू अग्रवाल के मकान में किराए में रहते हैं।इसी मकान में नगदी,जेवर समेत लाखो की चोरी हो गई है।चोरी की वारदात में पीड़ित कुरील की माने तो अज्ञात चोर सूने घर का ताला तोड़ घर मे रखी अलमारी तोड़कर नगदी एवम जेवरात समेत लाखो का माल पार किये है।इस मामले की शिकायत पीड़ित ने सम्बंधित कोतवाली पुलिस से की लेकिन रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली के चलते ऑनलाइन रिपोर्ट करनी पड़ी जिस पर बाद में कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 441/21 धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया गया। इस मामले में यह भी बताया गया है कि मकान के करींब किसी दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, सम्भव है कि उस सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात और अज्ञात चोर कैद हुये होंगे। वहीं कपिल ने बताया कि हम लोग 3 सितम्बर को शाम 4 बजे ट्रेन से काम से इंदौर गए हुए थे और जब वापस 6 सितम्बर को वापस लौट कर आये तो घर का ताला टूटा हुआ था और भीतर सब सामान नदारद रहा। जिसमें सोने चांदी के जेवर, नगद रुपये सभी कुछ चोरी हो गया था, हालांकि पुलिस 94500/- की ही एफ आई आर दर्ज की है जबकि सामान अधिक का गया है।
गौरतलब है कि जिले में चोरी की वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब है। नगर के लोग इन घटनाओं को देख कर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, हर गली कूचे में जनचर्चा है कि कब किसके घर मे चोरी हो जाय कोई भरोसा नहीं है।

टूटी हुई आलमारी
बिखरा सामान
Previous articleयुवा कांग्रेस ने बिजली और कैरोसिन की समस्या को लेकर दिया धरना सौंपा ज्ञापन
Next articleचीतल का मांस सहित पकड़े गए शिकारी खुले में कर रहे विचरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here