संदिग्ध हालत में टॉयलेट में मिला वृद्धा का जला हुआ शव
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के पाली नगर में एक वृद्ध महिला का शव जली हुए अवस्था मे घर के टॉयलेट से बरामद किया गया है। मृतिका अपने घर मे अपने पुत्र लोकनाथ गुप्ता के साथ रहती थी जिसकी लाश पुलिस ने घर के टॉयलेट से बरामद की है। बताया गया है कि मृतिका का पुत्र लोकनाथ गुप्ता अपने पत्नी को छोड़ दिया था जो बीते माह अपने मायके चली गई थी वही दूसरी बहू भी अपने मायके गई थी। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी एसपी रेखा सिंह मौके पर पहुँची व तहकीकात कर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। इस मामले में शहडोल से आये मेडिकल कॉलेज की फोरेंसिक टीम डॉक्टर पवन वानखेड़े ने बताया कि जली हुई लाश बरामद की गई है जांच जारी है। हम आपको बता दे कि पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पुत्र लोकनाथ को अपने कब्जे में ले रखी है जिससे पूछतांछ जारी है। हालांकि देखा जाय और प्रभारी एस पी रेखा सिंह के बताए अनुसार और मृतिका के दूसरे पुत्र डब्लू गुप्ता की बात माने तो प्रतीत होता है कि लोकनाथ ने ही शराब के नशे में अपनी माँ की हत्या किया होगा। क्योंकि माँ बेटे के अलावा दूसरा कोई घर मे नही था वहीं मृतिका के दूसरे पुत्र डब्लू ने बताया कि माँ भीतर से चिल्ला रही थी कि भैया दरवाजा नही खोल रहा है। जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि वृद्धा मां की मौत कैसे हुई, हालांकि पुलिस अभी हर पहलू पर जांच करने में जुटी है। प्रभारी एस पी रेखा सिंह के अनुसार अभी सूक्ष्मता से हर पहलू पर जांच की जा रही है, अभी मर्ग कायम कर जांच जारी है, संभवतः 1 – 2 दिन में सारा मामला सामने आ जायेगा।