Home क्राइम चंदिया पुलिस को मिली सफलता चोरी का आरोपी गिरफ्तार

चंदिया पुलिस को मिली सफलता चोरी का आरोपी गिरफ्तार

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

चंदिया पुलिस को मिली सफलता चोरी का आरोपी गिरफ्तार
उमरिया 1 सितंबर – उमरिया निवासी फरियादी कमल कुमार नंदा ने थाना चंदिया में 03 सोलर प्लेट ग्राम दुग्बार पाली थाना चंदिया स्थित उसके खेत से अज्ञात चोर व्दारा चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई थी । रिपोर्ट पर थाना चंदिया में अपराध क्रमांक 113/21 धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर व्दारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पाली थाना चंदिया के दीपक यादव पिता स्व. रमेश यादव उम्र 22 वर्ष से पूंछताछ किया, पूंछताछ पर आरोपी दीपक यादव व्दारा नीरज चौधरी एवं दीपक चौधरी के साथ मिलकर सोलर प्लेट चोरी करना बताया एवं चोरी की गई प्लेट प्रदीप गुप्ता निवासी गढ़पुरी थाना मानपुर को बेचना बताया। आरोपी दीपक यादव के बताये अनुसार 03 नग सोलर प्लेट कीमती करीब 54000/- रुपये प्रदीप गुप्ता निवासी ग्राम गढ़पुरी थाना मानपुर के घर से जप्त कर प्रदीप गुप्ता को धारा 411 ताहि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले में आरोपी दीपक यादव के अन्य 02 साथी आरोपी फरार हैं जिनकी पता तलाश जारी है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना चंदिया से निरी. राघवेन्द्र तिवारी, उनि. रामस्वरूप संत, सउनि धर्मेन्द्र कुमार, प्र. आर. दलवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चोरी गई सोलर प्लेट
जप्त सोलर प्लेट
Previous articleअखड़ार बैंक में चोरी करने वाला- चोर गिरफ्तार
Next articleबिना अनुमति हथियार के साथ निकाले गए जुलूस पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here