Home क्राइम पुत्र ने पिता पर चलाई गोली

पुत्र ने पिता पर चलाई गोली

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 29 जून – कोतवाली थाना क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने पिता पर चलाई गोली, बाल – बाल बचा पिता, भाई को लगे छर्रे, पुलिस आरोपी को की गिरफ्तार।
उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही में कलयुगी पुत्र ने भरमार बंदूक से पिता के ऊपर चलाई गोली। इस मामले में सिविल लाइन चौकी प्रभारी नितेश सिंह बताये कि आज दिन में ग्राम धनवाही का मनीष बर्मन चौकी आकर रिपोर्ट किया कि मेरे बड़े पिताजी का लड़का ऋषी बर्मन अपने पिताजी पर भरमार बंदूक से गोली चला रहा था तो मैं बीच बचाव किया तब मेरे ऊपर ही भड़क गया और फायर कर दिया जिससे हाथ मे और मुंह मे छर्रे लगे हैं। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी ऋषी बर्मन को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके ऊपर धारा 307 और 25, 27 आर्म्स एक्ट की करवाई की जा रही है कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिससे जिलेवासियों में भय का वातावरण पनप रहा है, ऐसे में आवश्यकता है अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने का।

Previous articleचरित्र शक के चलते पति ने किया पत्नी की हत्या और खुद भी कर लिया आत्महत्या
Next articleअज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here