Home क्राइम SKELETON FOUND IN THE FOREST: जंगल में नरकंकाल मिलने से ग्रामीण हैरत...

SKELETON FOUND IN THE FOREST: जंगल में नरकंकाल मिलने से ग्रामीण हैरत में

53
0

उमरिया – जिला मुख्यालय उमरिया से 50 किलोमीटर दूर तहसील बिलासपुर अंतर्गत ग्राम मानिकपुर के घोल्लापाट के जंगल में मानव नर कंकाल क्षत विक्षत हालात में मिला। नर कंकाल मिलने की खबर के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

जंगल मे नरकंकाल

कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मझौली खुर्द के निवासी नरबद सिंह गोंड के चार पुत्रों में से सबसे छोटा पुत्र वीरेंद्र सिंह गोंड पिछले कुछ दिनों से लापता था। जब नरबद सिंह गोंड ने अपने रिश्तेदारों के साथ अपने पुत्र की तलाश किया तो दिनाक 07 मार्च 2023 को मानिकपुर के घोल्लापाट के जंगल में नर कंकाल मिला कंकाल में लिपटे कपड़े और जूते व मोबाइल फ़ोन से कंकाल की शिनाख्त वीरेंद्र सिंह गोंड के रूप के की गई। नरबद सिंह गोंड ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि मेरे पुत्र की मृत्यु कैसे हुई। मैं इस मामले की सूचना पुलिस चौकी बिलासपुर में देता हूँ व उचित कार्यवाही किये जाने का निवेदन करता हूं। मामले पर पुलिस चौंकी बिलासपुर में मर्ग क्रमांक 21/2023 धारा 174 के तहत दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है।

दिया गया आवेदन


इनका कहना है – 
“हमें मानिकपुर के घोल्लापाट के जंगल से नर कंकाल प्राप्त हुआ था, कंकाल की पहचान हो जाने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने बताया है कि मृतक दिमागी रूप से विक्षिप्त था।” – अभिलाष सिंह (उप निरीक्षक पुलिस चौंकी बिलासपुर)

Previous articleROAD ACCIDENT: ट्रक-बोलेरो की आमने सामने हुई भिड़ंत दर्जनों लोग हुए घायल
Next articleBeating the student: अनुसूचित जाति के छात्र को घर ले जाकर पीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here