Home क्राइम आरोपी को पकड़ने गये एसआई पर चाकू से हमला, एक्शन मोड पर...

आरोपी को पकड़ने गये एसआई पर चाकू से हमला, एक्शन मोड पर पुलिस

58
0

आरोपी को पकड़ने गये एसआई पर चाकू से हमला, एक्शन मोड पर पुलिस
उमरिया 20 सितम्बर – जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत स्थानीय बजारपुरा के बरा मोहल्ले में दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस पर हमला कर चाकूओ से गोदा है, इस मामले में सूत्रों की माने तो देर रात करीब 8 बजे बाइक में सवार होकर पीड़ित एएसआई वेद प्रकाश ठाकुर अपने दूसरे साथी के साथ आरोपी गोलू उर्फ प्रमोद पिता रमेश कोल को गिरफ्तार करने बरा मोहल्ला स्थित उसके मकान में गए थे,उसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया है,इस घटना में पुलिस कर्मी एसआई वेद प्रकाश गम्भीर बताए जा रहे है,घटना के बाद पीड़ित पुलिस कर्मी को एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है।सूत्रों की माने तो आरोपी गोलू करींब 3 महीने पहले एक दुष्कर्म के मामले का संदेही आरोपी रहा है, मुखबिर की सूचना पर पीड़ित पुलिस कर्मी आरोपी को गिरफ्तार करने बरा मोहल्ला स्थित उसके मकान गया था, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।आरोपी गोलू आदतन अपराधी है,बताया जाता है कि लगभग 3 से 4 वर्ष पूर्व नौरोजाबाद स्थित लवकुश ऑटो मोबाइल पर फायरिंग की वारदात में भी आरोपी का नाम रहा है।आरोपी की पकड़ धकड़ में पुलिस पर इस तरह का हमला शायद पहला होगा,जो निश्चित ही आरोपियों के हौसलों की बानगी है।इस मामले में हादसे की जानकारी के बाद तुरन्त पुलिस एक्शन मोड पर आई और कुछ ही मिनटों में पुलिस ने आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया है,हालांकि गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नही आया है।

Previous articleगणेश विसर्जन करने जा रहे युवकों ने बाघ के हमले से युवक की बचाई जान
Next articleपुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ बाबू ने किया आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here