सुरेन्द्र त्रिपाठी
विहिप और बजरंग दल ने पुलिस के साथ मिल कर 200 गौवंश को कसाईखाने जाने से बचाया
उमरिया 3 सितम्बर – विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला उमरिया को रात में सूचना प्राप्त हुई कि कुछ विधर्मीजनो द्वारा गौवंश को सड़क के रास्ते से पाली धाना क्षेत्र से अवैध रुप से गौतस्करों द्वारा ले जाया जा रहा है। बजरंगदल जिला संयोजक सोनू विश्वकर्मा द्वारा विभाग संगठन मंत्री अरविंद तिवारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप वाधवा के कुशल मार्गदर्शन पर पाली थाना के सहयोग से करीब 200 नग गौवंश को विधर्मी तस्करों महबूब खान उम्र 50 वर्ष, मुसतकिन खान उम्र 28 बर्ष इमामू खान 20 वर्ष सभी निवासी शाहपुर पन्ना से बचाया गया। पुलिस एवं बजरंग दल को देखकर इनके अन्य सहयोगी रात का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गये है। पाली थाना में इन सभी के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है। जिला उमरिया में यह कोई गौतस्करी की पहली घटना नहीं है। इस सम्बंध में कई बार विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा लिखित शिकायतें की गई है फिर भी इन गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं। जहां एक ओर प्रयागराज उच्च न्यायालय में गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषणा की बात होती है, वही इन विधर्मी गौतस्करों के द्वारा अनायास असमय गौवंश का वध कराया जाता है। हमारे देश की सभ्यता संस्कृति की पहचान गौमाता से होती है इन्हे सुरक्षित और संरक्षित करने का उत्तरदायित्व हम सभी पर है। सभी गौवंश को पाली से करीब 40 किमी दूर तुम्मी के जंगल से छुड़ा कर पाली (कुमुर्दू) स्थित नंद गौशाला में रखा गया है। इस पावन पुनीत कार्य में सोनू विश्वकर्मा जिला संयोजक, भारतेन्दु सिंह, सुनील सिंह एवं पाली पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।