Home क्राइम अज्ञात नम्बर से आया फोन और निकल गए 50 हजार

अज्ञात नम्बर से आया फोन और निकल गए 50 हजार

399
0

उमरिया – जिले के चंदिया थाना अंतर्गत पठानी मोहल्ला निवासी एजाज पिता इदरीस खान उम्र करींब 27 वर्ष के पास 914023471700 नम्बर से कॉल आया, जिसे पीड़ित ने रिसीव किया, बात हो ही रही थी, तभी पहली रकम 40 हजार और फिर 8 हजार और फिर 800 रुपये कुछ सेकंड में निकल गए। जिसके बाद पीड़ित परेशान हो गया और अपनी शिकायत सम्बंधित चंदिया थाने में की है।

पुलिस अब इस पूरे मामले पर ज़रूरी जानकारी जुटा रही है, और पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दे रही है। जिले में बैंक फ्राड का ये कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी दर्जनों बैंक उपभोक्ताओं को लाखों का चूना लग गया है। ऐसे मामलों में पुलिस एडवाइजरी का ख्याल रखे और जागरूकता का परिचय देते हुए अनर्गल कॉल रिसीव न करें, शायद तभी ऐसे मामलों में अंकुश लग सकता है। हालांकि पुलिस सायबर सेल की मदद से शायद मामले को ट्रैक कर ले। वैसे तो झारखंड के जामताड़ा गांव के लोग ऐसे फ्राड में माहिर हैं और वहां से होने वाले साइबर क्राइम को आज तक हल नही किया जा सका है, फिर भी पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करवा कर उम्मीद लगाए बैठा है कि शायद आरोपी और पैसा मिल जाय।

Previous articleट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर मालिक की मौत
Next articleमादा बारहसिंघा की संदिग्ध मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here