Home क्राइम उमरिया आर पी एफ को मिली बड़ी सफलता, बच्चा चोर महिला को...

उमरिया आर पी एफ को मिली बड़ी सफलता, बच्चा चोर महिला को बच्चा सहित पकड़ा गया

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

बच्चे सहित महिला
उमरिया आर पी एफ को मिली बड़ी सफलता, बच्चा चोर महिला को बच्चा सहित पकड़ा गया
उमरिया 21 अगस्त – आर पी एफ स्टाफ उमरिया को दिन में लगभग 16:30 बजे सूचना मिली की गाड़ी संख्या 02883 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच नंबर है 07 की सीट नंबर 70 में एक महिला छोटे बच्चे को लेकर भाग रही है। सूचना के आधार पर मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल चौकी उमरिया के अधिकारी एवं बल के सदस्यों द्वारा ट्रेन के उमरिया स्टेशन पहुंचते ही उक्त ट्रेन को अटेंड कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर के तैनात अनुरक्षण दल के साथ महिला की उपस्थिति में उक्त महिला एवं बच्चे को सुरक्षित उतारा गया, पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम रीता यादव पिता श्री गजानंद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुनानक चौक तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का होना बताया बच्चे के बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा कई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तब अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल को शहडोल से महिला उप निरीक्षक सोनम के नेतृत्व में ट्रेन संख्या 05159 सारनाथ एक्सप्रेस को उमरिया स्टेशन में रुकवा कर अग्रिम कार्रवाई हेतु बिलासपुर भेजा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला बच्चे को चोरी कर एक लाख रुपये में बेचने दिल्ली लेकर जा रही थी, लेकिन उमरिया आर पी एफ की सजकता और सक्रियता के चलते रीता यादव में मंसूबे पर पानी फिर गया। गौरतलब है कि ऐसी महिला जो 6 माह के बच्चे को चोरी करके बेचने ले जा रही थी, उससे सख्ती से पूंछतांछ करना आवश्यक है ताकि पता चल सके कि पूर्व में भी तो कहीं अन्य बच्चों के साथ ऐसा तो नही कर चुकी है, साथ ही पूरे गिरोह का भी पता चल सके।
Previous articleरोटरी क्लब उमरिया का हुआ गठन
Next articleमहिला प्रहरियों और उप निरीक्षक ने जेल में कैदियों को बांधी राखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here