Home क्राइम 24 घंटे में अंधी हत्या का खुलासा किया जिले के एस पी...

24 घंटे में अंधी हत्या का खुलासा किया जिले के एस पी ने आरोपी भेजा गया जेल

47
0

24 घंटे में अंधी हत्या का खुलासा किया जिले के एस पी ने आरोपी भेजा गया जेल

उमरिया 26 अक्टूबर – जिले में हुई अंधी हत्या का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा। एस पी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया घटनाक्रम, मां के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर आक्रोशित पुत्र ने मां के आशिक को घर मे बैठा देख हत्या कर शव को फेंका था झाड़ियों में।
उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम बलवई में कल मिले अज्ञात शव की पहचान ग्राम ओदरी निवासी 60 वर्षीय धनपत सिंह के रूप में हुई थी। मृतक अपने घर से 22 अक्टूबर से लापता था और 25 अक्टूबर को उसकी लाश अशोदा बाई के घर के पास झाड़ियों में मिली थी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तो मामला प्रेम संबंध का निकला। जिले के एस पी प्रमोद कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अशोदा बाई से पूंछ तांछ करने पर पता चला कि 22 अक्टूबर को शाम को 7 बजे मृतक उसके घर मे बैठा था उसी समय उसका बेटा उग्रसेन आ गया और मारपीट करने लगा जिस पर अशोदा बाई बीच बचाव भी की लेकिन धनपत सिंह की मौत हो गई तब उग्रसेन उसके शव को झाड़ियों में छिपा कर फरार हो गया। जिस पर पाली थाने में अपराध क्रमांक 502/21 धारा 302, 201 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को सायबर की मदद से बिलासपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

Previous articleयातायात पुलिस की कारगुजारी
Next articleवन विभाग की बड़ी कार्रवाई सागौन के फर्नीचर सहित पिकअप पकड़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here