Umaria police got big success उमरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
उमरिया – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनुभाग उमरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम की उपनिरीक्षक सरिता ठाकुर, आरक्षक 123 राजकुमार गुर्दे, आरक्षक 38 रोशन चौहान द्वारा सायबर सेल की टीम के सहयोग से थाना कोतवाली उमरिया के अपराध क्रमांक 23/21 धारा- 363, 366(a), 376(da), 376(2)(n), 342, 506 भा.द.स.पाक्सो एक्ट की धारा 3/4,5(l)(g)/6 के मामले के वर्ष 2021 से फरार आरोपी रोहित यादव की तलाश का लगातार प्रयास करते हुए आरोपी रोहित यादव पिता स्व. प्यारे लाल यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोपला थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश को कर्नाटक राज्य की सीमा ग्राम उगडेवाडी ,थाना वेलापुर ,जिला सोलापुर ,महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया।