सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 7 सितम्बर – जिले के बाईपास ओवर ब्रिज के ढाल पर कल शाम 5:00 बजे के लगभग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता बैगा अपने पति के साथ स्कूटी से उमरिया की तरफ आ रही थी उसी समय चदिया तरफ से अनियंत्रित गति आ रहा ट्रेलर वाहन स्कूटी को रौंदता हुआ सड़क के किनारे घुस गया स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद मामला दर्ज किया गया और स्कूटी को निकालने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया हालांकि महिला के पैर में थोड़ी सी चोट आई है क्योंकि वह उछल कर गिर पड़ी थी पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया वहीं दूसरी घटना में चंदिया से अखड़ार मार्ग में कारीपाथर के पास चंदिया निवासी अग्रवाल परिवार के बरही में रहने वाले परिजन सड़क हादसे के शिकार हो गए जिसमे एक की मौके पर मौत,
तीन लोग घायल हो गए। मछडार नदी से मड़वा गांव के बीच जीप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से यह हादसा होना बताया गया फिलहाल पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं देखा जाय तो ओव्हरलोड ट्रक, कैप्सूल, जीप, टैक्सियां, तेज गति से बेरोकटोक यातायात पुलिस की कृपा से चल रही हैं जिसका परिणाम आये दिन निरीह लोगों को अपनी जान देकर भुगतान पड़ता है, वहीं अगर देखा जाय तो यातायात प्रभारी यातायात व्यवस्था सुधारने की जगह घंटो कहीं न कहीं दरबार करते नजर आ ही जाते हैं, जबकि वही समय एन एच से गुजरने वाले अनियंत्रित गति और ओव्हरलोड वाहनों पर ध्यान दें तो कुछ राजस्व भी बढ़ेगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।