माया श्री ज्वेलर्स में लाइव लूट लुटेरे पकड़े गए
उमरिया 16 अक्टूबर – जिला मुख्यालय स्थित इमामबाड़ा के सामने माया श्री ज्वेलर्स में दो युवक ग्राहक बनकर जेवरात लूट लिए, हालांकि स्थानीय लोगो की जागरूकता के चलते दोनो ही आरोपी पकड़ लिए गए है, दुकान संचालक आशीष सोनी ने बताया कि एक युवक दुकान में आया और झुमकी दिखाने को बोला जब हम दिखाने लगे तो हार दिखाने को बोला फिर दुबारा झुमकी देखा और डिब्बा लेकर भागने लगा तब हम भी दौड़े तो हमारे पड़ोसी भी दौड़ कर पकड़े। इसी बीच पुलिस की गाड़ी आई और उसको ले गई। दोनो युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के ग्राम खल्लाबाद निवासी लाल चंद गुप्ता और अशोक गुप्ता के रूप में हुई है, दोनो सगे भाई हैं दोनो के पिता का नाम स्वर्गीय शंकर लाल गुप्ता है।


