Home क्राइम लाठी डंडों से मारपीट,शिक्षक गम्भीर

लाठी डंडों से मारपीट,शिक्षक गम्भीर

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 28 जून – जिले के चंदिया थाना अंतर्गत शिक्षक को रास्ते मे रोककर दो युवकों ने हमला किया है,इस घटना में शिक्षक मोती लाल कोल गम्भीर बताए जा रहे है, इस मामले में चोटिल शिक्षक के भाई अशोक कोल ने बताया कि बड़े भाई रिश्तेदारी में ग्राम कोइलारी गए थे,उधर से अपनी दो पहिया वाहन से वापस ग्रह ग्राम गुड़ा आ रहे थे, तभी खड्डा नाला के पास स्थानीय दो युवक कपिल पिता सूर्यबलि कोल उम्र 19 वर्ष एवम दीपक पिता लालमन कोल उम्र 18 वर्ष ने बाइक के आगे अपनी बाइक लगा ली और ताबड़तोड़ मारपीट करने लगे इस दौरान शिक्षक के सर पर भी गम्भीर वार किया गया जिसके बाद वह वही अचेत होकर गिर गए बाद में 108 की मदद से उन्हें चंदिया अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विदित हो कि घायल शिक्षक ताला बड़खेड़ा में शिक्षक के रूप में पदस्त है।

Previous articleरेत माफिया ने पार्क कर्मी पर किया हमला,मारपीट कर फाड़ी वर्दी
Next articleचरित्र शक के चलते पति ने किया पत्नी की हत्या और खुद भी कर लिया आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here