सुरेंद्र त्रिपाठी-
उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया में जमीनी विवाद में एक प्रौढ़ की पीट पीट कर हत्या करदी गई, उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक 55 वर्षीय विशाली बर्मन जत्राहार स्थित अपने खेत में काम करने गया था। इसी दौरान पड़ोसियों ने जमीन को लेकर विवाद किया और प्रौढ़ को अकेले पाकर कुल्हाड़ी, सब्बल व डंडे से हमला कर दिया, उसी समय मृतक का पुत्र पिता को खाना देने खेत पहुंच तो वहां प्रेम लाल नापित और उसके पुत्रों द्वारा पिता पर जानलेवा हमला करते देख, लोगों से मदद की गुहार लगाई, चिल्लाने की आवाज़ सुन हमलावर वहां से भाग गए।
किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई। इस वारदात की खबर जैसे ही इलाके में फैली सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही चंदिया पुलिस मौके पर पंहुची तब तक विशाली बर्मन की मौत हो चुकी थी। चंदिया टी आई के के त्रिपाठी जत्राहार गांव में पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर हमलावरों की तलाश में टीम गठित कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।