उमरिया – जिले के मानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई। मानपुर पुलिस को सूचना मिली कि 02 व्यक्ति काले रंग की पैशन प्रो मोटर सायकिल में अवैध मादक पदार्थ गाजा ग्राम दमना तरफ से ग्राम कछौन्हा तरफ लेकर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए खेल मैदान ग्राम कछौन्हा के पास घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार दमना तरफ से काले रंग की मोटर सायकल से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी लिये आते हुये दिखे जिन्हें रुकवाया गया। नाम पता पूछने पर मोटरसायकिल चालक द्वारा अपना नाम सुखविन्दर बैगा पिता रामकुमार बैगा उम्र 18 वर्ष एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम श्यामलाल बैगा पिता मनीराम बैगा उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कछौन्हा थाना मानपुर का होना बताये। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी के पास रखी बोरी की तलाशी ली गई बोरी मे खाकी रंग के टेप में लिपटे हुये कुल 40 पैकेट पाये गये पैकेट को खोलकर जांच करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि हुई उक्त अवैध मादक पदार्थ का कुल वजन 40.96 किलो ग्राम मय पैकेट रैपर होना पाया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाजा कुल 40.96 किलो ग्राम मय पैकेट घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 01 नग मोबाइल फोन, कुल कीमत 4,77,600/- रुपये जप्त किया गया।
दोनो आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछ ताछ की गई जिन्होंने बताया की सरस्वती प्रसाद पटेल निवासी कछौन्हा के द्वारा कहा गया था कि ग्राम दमना जाना है जहा उसका लड़का लवकेश पटेल मिलेगा और एक बोरी में गांजा देगा जिसको लेकर घर कछौन्हा लाना है, तब हम दोनो सरस्वती पटेल से उसकी मोटर सायकल लेकर दमना गये जहां लवकेश पटेल द्वारा सफेद रंग की बोरी में गांजा दिया गया जिसे लेकर सरस्वती पटेल के घर गाजा पहुंचाने जा रहे थे।
आरोपियों के कथन के आधार पर समस्त आरोपीगण 01 सुखविन्दर बैगा पिता रामकुमार बैगा उम्र 18 वर्ष, 02. श्यामलाल बैगा पिता मनीराम बैगा 45 वर्ष, 03, सरस्वती पटेल, 04 लवकेश पटेल सभी निवासी ग्राम कछौन्हा थाना मानपुर के विरुद्ध थाना मानपुर में अपराध 233/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर मामले में विवेचना की जा रही है मामले में अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जावेगी।
भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मानपुर सुन्देश सिह मेरावी उनि भूपेन्द्र पंत, सउनि चालक राम सेवक पटेल, आर. पवन सागर, आर अजय जाटव, आर. आदर्श बघेल, आर. अभिषेक मिश्रा, आर. लाल बिहारी एवं सायबर सेल प्र. आर. राजेश सोधिया एवं संदीप सिंह की सराहनी भूमिका रही।
गौरतलब है कि मुखबिर की सूचना पर तो मानपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है लेकिन ग्राम दमना में सरस्वती पटेल के बेटे लवकेश पटेल के पास इतने अधिक मात्रा में गांजा कहाँ से आया और जिले में इसका बड़ा सप्लायर कौन है, इसकी भी जांच कर उन आरोपियों तक पहुंच कर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।