उमरिया – जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटपरा में घरेलू विवाद में पति ने अपनी ही नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है, और ज़रूरी कार्रवाई कर शव को कब्जे में ली है। बताया जाता है कि थाना नोरोजाबाद के ग्राम पटपरा में सोमवार की देर रात किसी घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि पति आक्रामक हो गया और पत्नी की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे पत्नी की मौत हो गई।
थाना प्रभारी नौरोजाबाद ने बताया कि दम्पत्ति के साथ मौसी भी रहती थी, पर घटना के दौरान इलाज कराने बाहर गई हुई थी, बाद में जब वो वापस घर आई तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आरोपी पति को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ कर रही है। बताया जाता है आरोपी पति छोटू सिंह गोंड उम्र 27 वर्ष 2018 में पूजा बैगा उम्र 25 वर्ष से अंतर्जातीय विवाह किया था, कुछ वर्षों तक दोनो में सब कुछ ठीक रहा, बाद में विवाद की स्थिति बनती गई, विवाद इतना बढ़ा कि हत्या जैसे जघन्य अपराध में तब्दील हो गया। घटना के बाद से ही मृतिका की दो वर्षीय बेटी हुई अनाथ।