Home क्राइम चीतल का मांस सहित पकड़े गए शिकारी खुले में कर रहे विचरण

चीतल का मांस सहित पकड़े गए शिकारी खुले में कर रहे विचरण

47
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

चीतल का मांस सहित पकड़े गए शिकारी खुले में कर रहे विचरण
उमरिया 11 सितम्बर – गत 5 सितम्बर को जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के चंदिया परिक्षेत्र में करंट लगा कर वन्य जीव चीतल का शिकार करने की घटना सामने आई थी जिसमें धमोखर रेंजर अपने दल बल के साथ प्रयास कर वन्य जीव चीतल के टांग, चमड़े और लगभग 30 किलो मांस सहित राज कुमार सेन पिता मुन्ना सेन उम्र 32 वर्ष निवासी दुग्बार और अंजनी यादव पिता बाबू लाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी पाली को तराजू बांट सहित गिरफ्तार कर लिया था और पूरी कार्यवाई कर योगेश तिवारी रेंजर चंदिया को सौंप दिया था। क्योंकि मामला चंदिया परिक्षेत्र के दुब्बार पाली के कक्ष क्रं. 10 की घटना थी, हालांकि अभी 3 लोग और भी शामिल थे जिनकी तलाश की जा रही थी।
लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि 3 और लोगों की तलाश करना तो दूर पकड़े गए उक्त दोनों अभियुक्तों को भी अभय दान दे दिया गया कि जाओ स्वच्छन्द विचरण करो और फिर से शिकार करो। ग्रामीणों और वन्यजीव प्रेमियों को दोनो शिकारियों का खुले आम घूमना नागवार गुजर रहा है, साथ ही वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। वहीं इस मामले में जब चंदिया रेंजर योगेश तिवारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नही उठा बाद में कव्हरेज एरिया के बाहर बताने लगा।

Previous articleस्वास्थ्यकर्मी के घर मे लाखों की चोरी
Next articleट्रांफार्मर जलने से फसल भी जल कर खाक 8 दिन से पूरा गांव अंधेरे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here