मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र सम्मेलन कार्यक्रम से लौट रही बस के ड्राइवर एवं पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करने एवं पैसे मांगने की घटना को आरोपियों ने दिया अंजाम
रोशन दाहिया (उर्फ नंदू), रूवाब अहमद, पिंटू भमरा, चन्द्रभान सिंह उर्फ उमेश सिंह, लखन यादव पर हुआ अपराध पंजीबद्ध
उमरिया – जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कल दिनांक 5/08/2023 को शाम करीब 06.00 बजे भोपाल से शहडोल तरफ आ रही बस क्र. एम.पी 17 पी 1063 में बैठे हुये मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र योजना के नव नियुक्त प्रशिक्षु भोपाल मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद भोपाल से शहडोल वापस जाते समय थाना नौरोजाबाद क्षेत्र अन्तर्गत टोल प्लाजा के आगे एक निशान ट्रेनों वाहन क्र. सी. जी 10 व्ही 9963 से पांच अज्ञात बदमाश बस को रोककर पैसे की अवैध मांग करने लगे। बस में बैठे हुये प्रशिक्षु एवं डायवर तथा सुरक्षा में लगे हुये पुलिस कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर से थाना नौरोजाबाद में फरियादी गणेशसिह पिता स्व0 अहीरू सिहं उम्र 45 साल निवासी ग्राम जोहिली थाना राजेन्द्रग्राम हाल प्रधान आरक्षक 21 थाना सोहागपुर जिला शहडोल द्वारा अज्ञात पांच बदमाशो के विरूध रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर अपराध क्र. 308/2023 धारा 341, 353, 327, 294, 323, 506, 34 भा.द.वि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और तत्काल पुलिस हरकत में आई।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पाली जितेन्द्र सिंह जाट के व्दारा घटना को तत्काल सज्ञान में लेते हुये टीम गठित किया जाकर घेराबंदी की गई और अज्ञात बदमाशों की पता तलाश कर एवं पांचों बदमाशों की शिनाख्तगी कराई जाकर आरोपी रूवाब अहमद, चन्द्रभान सिंह उर्फ उमेश सिंह, रोशन दाहिया तीनों निवासी नौरोजाबाद एवं आरोपी लखन यादव निवासी बरही को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई एवं आरोपीगणों के कब्जे से वाहन क्र. सी.जी 10 व्ही 9963 एवं अपराध में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किये गये है, और चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया हैं वहीं प्रकरण का एक अन्य आरोपी पिंटू उर्फ भमरा की पता तलाश जारी है।
गाड़ी सहित आरोपी हुए गिरफ्तार
भोपाल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही बस को बीच रास्ते में रोककर पैसा मांगना और ना देने पर गाली गलौज के साथ मारपीट करना एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ भी बदतमीजी करना उक्त मामले में पूरे शहडोल संभाग हड़कंप मच गया था जानकारी लगते ही पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया एवं एक आरोपी फरार हो गया था है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार ऐसे अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए लगातार कई बड़ी सी बड़ी कार्यवाही कर रहे है लेकिन इन अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि मध्य प्रदेश के उमरिया को भी गुंडाराज बनाने के लिए उतारू हो गए हैं ऐसे लोगों के ऊपर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ अपराध पंजीबद्ध किया है।
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पाली जितेन्द्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना प्रभारी नौरोजाबाद उप निरी. भूपेन्द्र पंत एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।