Home क्राइम फांसी पर लटका प्रौढ़

फांसी पर लटका प्रौढ़

48
0

सुरेंद्र त्रिपाठी-
उमरिया 29 मई – जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करकेली के ग्राम करही टोला में बहोरी बैगा अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर जंगल में सरई पेड़ में फांसी पर झूलते पाया गया। घटना के संबंध में सुबह उसका भाई मीनू जंगल की ओर शौच के लिए गया तब उसे जानकारी मिली कि सरई के पेड़ पर उसका बड़ा भाई झूल रहा है।

जिसकी सूचना वापस आकर घर वालों को दी। गांव के लोग जमा होकर घटना स्थल को देख कर, इसकी जानकारी थाना नौरोजाबाद को दी गई, मौके पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा। इस मामले की विवेचना एस.आई. चक्रवाह द्वारा की जा रही है।

Previous articleबिजली का पोल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.
Next articleआंधी तूफान से प्रवासी मजदूर की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here