Home क्राइम अज्ञात वाहन की ठोकर से बच्ची घायल

अज्ञात वाहन की ठोकर से बच्ची घायल

49
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

अज्ञात वाहन की ठोकर से बच्ची घायल
उमरिया 8 सितम्बर – जिला मुख्यालय स्थित सिंगल टोला स्पीड ब्रेकर के पास किराने की दुकान से सामान लेकर लौट रही साधना केवट पुत्री बसंत केवट उम्र 6 साल को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे बच्ची के दाहिने पैर गम्भीर चोट लगी है, पैर लहूलुहान हो गया जिसकी हालत गंभीर देखते हुए बाद में वाहन चालक जिला अस्पताल के गेट पर छोड़कर चला गया। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया है। मामले कि शिकायत थाना कोतवाली में परिजनों ने दर्ज करा दी है अज्ञात चार पहिया वाहन की पुलिस के द्वारा खोज की जा रही है, हालांकि पुलिस चाहे तो सी सी टी व्ही में चेक कर तत्काल वाहन का पता लगा सकती है।

घायल बच्ची को गोद में लिए
Previous articleकिसान एवं आमजन को राहत पहुंचाने जि.प. अध्यक्ष ने अनुमोदित किए 30.50 लाख
Next articleबाघ के हमले से प्रौढ़ गम्भीर घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here