सुरेन्द्र त्रिपाठी
मानपुर पुलिस ने गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
उमरिया 18 अगस्त – जिले के मानपुर पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि व्योहारी निवासी युवक बाइक से गांजा लेकर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक संतोष झरिया दल बल के साथ घेराबंदी कर आरोपी अमित उर्फ वीरू सोनी पिता रामयश सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी विजहा थाना व्यौहारी जिला शहडोल को मानपुर बीआरसी भवन के पास आरोपी को गांजा सहित गिरफ्तार किया एवं एक अन्य आरोपी रोहित पटेल मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश मानपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है आरोपी अमित बीरू सोनी को आज 18/08/2021 पुलिस रिमांड में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है आरोपी के पास से 10 किलो 160 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है एवं आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 310/2021 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है इस कार्यवाही के दौरान मानपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी आरक्षक आदर्श सिंह लाल बिहारी ओमप्रकाश भवेदी पवन सागर विनय साहू एवं विवेचक उप निरीक्षक संतोष झारिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।