Home क्राइम कांग्रेस नेता की गाड़ी से नशीली दवा और अवैध कट्टा जप्त

कांग्रेस नेता की गाड़ी से नशीली दवा और अवैध कट्टा जप्त

361
0

उमरिया – जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत नशीली दवा कोरेक्स बड़ी मात्रा में जप्त की गई है। जिसमें 4 कार्टून यानी 120 नग कोरेक्स और एक देसी कट्टा कारतूस सहित जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक कांग्रेस नेता सहित अन्य दो आरोपी शामिल है नशीली दवा के परिवहन में प्रयुक्त कार बलेनो भी कांग्रेसी नेता की बताई जा रही है।
20 जुलाई 2023 की रात नौरोजाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की बलेनो कार में जिसका नंबर MP18सीए1389 है, तीन व्यक्ति व्यवसायिक मात्रा में प्रतिबंधित अवैध नशीली दवायें रखे हुये है और उमरिया तरफ जा रहे है।

उक्त सूचना पर पुलिस तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना हुई और पठारी फाटक के पास उक्त नीले रंग की बलेनो कार दिखाई दी। पुलिस वाहन को देखकर व रेल्वे फाटक के बंद होने की स्थिति में संदेही बलेनो कार का चालक अपने वाहन को मोडकर पठारी ग्राम तरफ भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। इसी के साथ 100 डायल को भी घटना से अवगत कराया गया।
आरोपियों के द्वारा गजरा नाला ग्राम पठारी के पास आरोपी वाहन चालक द्वारा भागने के प्रयास में तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 100 डायल वाहन में टक्कर मार दी। जिससे 100 डायल वाहन का सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा घेरावंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा नाम क्रमशः शिवम राव पिता रामनरेश राव उम्र 31 वर्ष, सौरभ तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 28 साल, दीपक त्रिपाठी पिता सतेन्द्र त्रिपाठी उम्र 37 साल सभी निवासी जयसिंह नगर जिला शहडोल बताया गया।

पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियो व उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 04 कार्टून (प्रत्येक में 120 नग सीसी जिस पर विंग्स बायोटेक आनरेक्स सिरप लिखा हुआ) प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाएं, एक देशी कट्टा 03 नग जिंदा कारतूस, 02 नग खाली कारतूस, 05 मोबाइल मिले है ।आरोपियों के कब्जे से मिली सामग्री को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 279/23 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट, औषधी (नियंत्रण) अधिनियम की धारा 13, 279 ताहि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले में विवेचना जारी है प्रकरण में अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी।
बता दें कि नशीली दवा कोरेक्स के परिवहन में पकड़े गए आरोपी में से शिवम राव शहडोल जिला अंतर्गत जयसिंहनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस पार्टी का पार्षद होना बताया गया है। इसी के साथ वह कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी भी रहा है। नशीली दवा के परिवहन में जप्त बलेनो कार भी शिवम राव की बताई जा रही है।

Previous articleनही रुक रहा बाघों की मौत का सिलसिला फिर एक बाघ की मौत
Next articleभीषण सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here