Home क्राइम फांसी लगाकर युवती ने मौत को लगाया गले

फांसी लगाकर युवती ने मौत को लगाया गले

50
0
अमरपुर चौकी

उमरिया – जिले के थाना इंदवार अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम रोहनिया में युवती ने आंगन में लगे अमरूद के पेड़ पर फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया है। बताया जाता है कि परिवार के लोग किसी काम से अन्यत्र गए थे, तभी 19 वर्षीय हेमा पिता बद्री दाहिया ने आतमघाती कदम उठाया है।परिजनों की माने तो मृत हेमा बहुत शांत स्वभाव की थी, 12 वीं की पढ़ाई पूर्ण कर घर पर ही रहती थी। युवती ने आतमघाती कदम क्यों उठाया,फिलहाल बड़ा सवाल है। घटना की जानकारी पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंच, मौका पंचनामा कार्रवाई कर मानपुर अस्पताल में पीएम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि इंदवार क्षेत्र में सैकड़ों गांव हैं और साधन विहीन क्षेत्र होने के बाद डॉक्टर की कमी के चलते लोगों को 50 किलोमीटर दूर शव लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए आना पड़ता है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदेश सरकार की अजाक मंत्री हैं और उस क्षेत्र की ऐसी दुर्गति।

Previous articleरेल रोको क्षेत्रीय आंदोलन समिति के काफिले को देख रेल प्रशासन को छूटे पसीने
Next articleकरंट से अधेड़ की मौत शिकारियों ने दफनाया शव को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here