उमरिया – कोतवाली थाना अंतर्गत चपहा निवासी सुनील पिता सोनेलाल सेन उम्र 30 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में थाना विजयराघवगढ़ में शव मिला है, बताया जाता है कि मृत युवक के शरीर मे किसी तरह के चोट के निशान नही है, परन्तु जिन परिस्थितियों में युवक का शव मिला है, हत्या के संदेह को सिरे से खारिज भी नही किया जा सकता है। मृत युवक के पिता चपहा स्थित कालरी कर्मी है, वही पूर्व में मीडिया कर्मी रहे अखिलेश सेन का मृत युवक सगा भाई है अभी दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। थाना विजयराघवगढ़ के ग्राम सिघनपुरी से वकीलीरोड मार्ग की घटना है। यहाँ शव के अलावा मृत युवक का बैग और खाली पर्स भी मिला है। सूत्रों की माने तो मृत युवक श्रीराम फाइनेंस कम्पनी में काम करता रहा है, फिलहाल वो विजयराघवगढ़ में पदस्थ रहा है। युवक की इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से फाइनेंस कम्पनियों में खलबली मची हुई है। वही घटना की जानकारी पर विजराघवगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पीएम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है और आगे की विवेचना की जा रही है।