ग्राहक बन कर मदिरा लेने खुद पहुंचे कलेक्टर, अवैध शराब बेचने वालों की दुकानें हुई ध्वस्त
उमरिया 21 नवम्बर – सब्जी मंडी के सामने स्थित ठेले पर सुबह उमरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पैदल ही ग्राहक बन कर पहुंचे, और शराब मांगे, दुकानदार ने 1 पाव की शीशी देकर पैसा मांगा तो तो कलेक्टर ने कहा थोड़ा रुको देता हूँ। कुछ ही समय मे आबकारी और नगर पालिका का दल वहां पहुंच कर कार्रवाई करने लगा। गौरतलब है कि जिले के कलेक्टर को लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी और आबकारी विभाग मौन बैठा था वहीं जब से आबकारी विभाग के ए डी ओ प्रभार में आये हैं तब से खुले आम हर जगह पैकारी चल रही है और शराब ठेकेदार खुद गली मोहल्लों में शराब अवैध रूप से बिकवा रहा है। इस कार्रवाई में बादशाह सोनी एवं बिल्ली गुप्ता के ठेलों को नगरपालिका सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले की अगुवाई हटवाया गया।
