सुरेन्द्र त्रिपाठी
चीतल के मांस सहित दो शिकारी हुए गिरफ्तार 3 की तलाश जारी
उमरिया 5 सितम्बर – जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के चंदिया परिक्षेत्र में करंट लगा कर वन्य जीव चीतल का शिकार करने की घटना लगातार सुनने को मिल रही थी जिसकी तलाश में वन विभाग की टीम प्रयासरत रही लेकिन शिकारी इतने चालक थे कि वन विभाग के हाथ नही आ रहे थे। विभाग के लगातार प्रयास से आज वन्य जीव चीतल के टांग, चमड़े और लगभग 30 किलो मांस सहित राज कुमार सेन पिता मुन्ना सेन उम्र 32 वर्ष निवासी दुग्बार और अंजनी यादव पिता बाबू लाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी पाली को वन विभाग की टीम ने तराजू बांट सहित गिरफ्तार कर लिया।
धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि हमको लगातार शिकार की सूचना मिल रही थी लेकिन शिकारी इतने चालक थे कि हाथ नही आ रहे थे, हमने अपने मुखबिर और अपने अमले को सक्रिय कर रखा था जिसके कारण आज ये शिकारी हाथ आये, हमको जैसे ही सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर रेजर चंदिया को बुला के उनको सौंप दिया है क्योंकि यह मामला चंदिया परिक्षेत्र के दुब्बार पाली के कक्ष क्रं. 10 की घटना है, हालांकि अभी 3 लोग और भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि धमोखर रेंजर की सक्रियता और सतर्कता के चलते एक शिकारी गिरोह पकड़ा गया, यदि इसी तरह सभी रेंजर्स सक्रिय हो जाएं तो बाघों के शिकार में भी अंकुश लग जाय।