सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 6 अक्टूबर – छत्तीसगढ़ से चलकर म.प्र. की ओर एक बड़ी गांजे की खेप उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 43 पर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 लोगो को गांजे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है, पकड़े गये आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा, एक बुलेरो वाहन और तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है॥ पुलिस इस मामले को लेकर बिलासपुर एवं कटनी के लिए एक एक टीमें रवाना कर दी है॥

इस मामले में एस डी ओ पी के के पांडेय का कहना है कि उमरिया जिले के चंदिया थाना के तहसील कार्यालय के समीप मुखबिर की सूचना पर एक बुलेरो वाहन मे जो कि छ. ग. के बिलासपुर से कटनी भारी मात्रा में गांजा जा रही थी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब्त कर लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस सघन जांच मे जुट गई है॥ मामले मे पुलिस का मानना यह भी है कि यह एक बड़ा और अंतरराज्यीय गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर यह धंधा करता है, वही घटना को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि अगर जांच में खुलाशा हुआ तो कई नामी गिरामी हस्तियों के सामने आने की उम्मीद है, बहरहाल इस संवेदनशील मामले को लेकर पुलिस सघनता के साथ जांच मे जुट गई है॥
गौरतलब है कि एफ आई आर में पुलिस ने 3 लोगों का नाम लिखा है लेकिन खुलासा 2 लोगों के नाम के साथ किया गया है और 1 को फरार बताया गया है जो समझ से परे है।