आरपीएफ ने ट्रेन से कोयला चोरी करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार
उमरिया – जिले में कोयला बहुतायत मात्रा में निकल रहा है लेकिन उसके बाद यहां चोरी का सिलसिला भी लगातार जारी है यहां चोरी के कोयले भी लगातार सामने आ रहे हैं। पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन अंतर्गत आरपीएफ पुलिस शहडोल मनीष कुमार निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल शहडोल, आर के मीणा उप निरीक्षक एवं बल सदस्यों द्वारा कोयला चोरो के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान 02 व्यक्ति को पकड़ा पहले आरोपी के कब्जे से करीब 40 किलो कच्चा कोयला एक साइकिल पर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी का नाम राकेश बर्मन पिता दयाराम बर्मन उम्र-36 वर्ष निवासी मुंडी खोली वार्ड नंबर 4 नौरोजाबाद थाना- नौरोजाबाद निवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 3(a) आर.पी.यू.पी अधिनियम का मामला दर्ज किया जप्तशुदा संपत्ति की कीमत करीबन 600/- रूपये आंकी गई है। और दूसरे आरोपी के कब्जे से 30 किलो कच्चा कोयला ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी नाम आकाश कोल पिता शिवलाल कोल उम्र-30 वर्ष निवासी मुंडी खोली वार्ड नंबर 2 थाना- नौरोजाबाद निवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 3(a) आर.पी.यू.पी अधिनियम का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा संपत्ति की कीमत करीबन 450/- रूपये आंकी गई है। मामले की जांच आर के मीणा उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि ट्रेन से कोयला उतारने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी कई मामले हो चुके हैं, यहां तक कि कई जाने भी जा चुकी हैं, कभी करंट से तो कभी ट्रेन से कट कर। रेल पुलिस को अब ख्याल आया है कि कार्रवाई करनी है तो वह भी छोटे – छोटे पिद्दो को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि बड़े मगरमच्छ आराम से बैठे हैं। यदि रेल पुलिस ईमानदारी से जांच करे तो शहडोल से उमरिया के बीच ऐसा कोई स्टेशन नही है जहां मालगाड़ी रुकती हो और कोयला न उतरता हो।