Home क्राइम भाई ने भाई की हत्या का किया प्रयास गिरफ्तार

भाई ने भाई की हत्या का किया प्रयास गिरफ्तार

398
0

उमरिया – जिले के ग्राम उमरिया बकेली निवासी फरियादी गोविंद गोपाल बर्मन उम्र 32 वर्ष ने चौकी अमरपुर में आकर रिपोर्ट किया कि उसके भाई कृष्ण गोपाल बर्मन ने उरदा की फसल में बाड़ी लगाने की बात के विवाद को लेकर गालियां देकर सरई के लाठी से उसके सिर में प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना इंदवार में अपराध क्रमांक 150/2023 पर धारा 294, 307 आईपीसी का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं फरियादी को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुये आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्यवाही करने हेतु विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये विवेचना टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन व अति. पुलिस अधी. उमरिया व एसडीओपी उमरिया के मार्गदर्शन में आरोपी कृष्ण गोपाल बर्मन को दस्तयाब कर चंद घंटो में गिरफ्तार किया गया आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

Previous articleपुलिस की मिली बड़ी सफलता
Next articleबस पलटी 5 लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here