Home क्राइम शहर के बीचोबीच चल रहा था देह व्यापार, मां की शिकायत पर...

शहर के बीचोबीच चल रहा था देह व्यापार, मां की शिकायत पर पुलिस ने दिया दबिश

58
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 24 सितम्बर – जिला मुख्यालय में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने का मामला सामने आया है जहां पर शिक्षा के नाम पर एक युवती को मानपुर से लाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम कराया जा रहा था जब उसकी मां से युवती को नहीं मिलने दिया गया तो मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए इस घिनौने कृत्य का पर्दा उठाया।

राकेश उइके टी आई

टी आई राकेश उइके बताये कि उमरिया शहर के बीचोबीच झिरिया मोहल्ला में राजेंद्र कुशवाहा के मकान पर मां की शिकायत पर दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है इसको मानपुर थाने के ग्राम खुटार से शिक्षा के नाम पर उमरिया लाया गया था जहां पर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करवाया जाता था मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/20 धारा 370 आई पी सी एवम 3 (2)(V) एस सी, एस टी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच किया जा रहा है, अभी कविता चौधरी निवासी मानपुर, राजेन्द्र कुशवाहा, फूल बाई उर्फ गीता कुशवाहा निवासी झिरिया मोहल्ला उमरिया के ऊपर अपराध दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है, वहीं आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous articleअंधविश्वास में जी रहे हैं आदिवासी समाज के लोग
Next articleधौरखोह वाली बाघिन की संदिग्ध मौत, शिकार की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here